हरिद्वार, दिसम्बर 13 -- शहर में अध्यात्म चेतना संघ के नौ दिनी विराट गीता महोत्सव और श्रीमद्भागवत भक्ति महायज्ञ का शुभारंभ कलश पूजन और भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शनिवार को जटवाड़ा पुल से गोविंद घाट तक बैंड-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 108 यजमानों के साथ सैकड़ों महिलाएं गंगाजल से भरे कलश लेकर इस शोभायात्रा में शामिल हुईं। अध्यात्म चेतना संघ की ओर से बताया गया कि आचार्य गणेश मिश्र ज्वालापुर स्थित मोती महल मंडपम में रोज दोपहर दो बजे से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराएंगे। रविवार 21 दिसंबर को इसी सभागार में विराट गीता महोत्सव के तहत श्रीमद्भागवत गीता के प्रचार-प्रसार में विशिष्ट योगदान देने वालों को 'गीतारत्न' और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पांच विभूतियों को 'हरिद्वार गौरव सम्मान' से ...