लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- ढखेरवा में नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ का गुरुवार दोपहर कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा दीनापुरवा व जम्हौंरा गांव का भ्रमण कर चम्मू चौराहा होते हुए शारदा नहर किनारे पहुंची। यहां कलशों में जल भरने के बाद यात्रा वापस यज्ञस्थल पहुंची। कलश यात्रा में मनमोहक झांकियों के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित हो रही यज्ञ के दौरान भक्तगण सुबह हवन कुंडों में आहुतियां डालेंगे, दोपहर में भंडारा में प्रसाद ग्रहण करेंगे और शाम को संगीतमय प्रवचन होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...