नैनीताल, सितम्बर 28 -- नैनीताल, संवादाता। नैनीताल के वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा साह जगाती सरस्वती विहार में रविवार को विद्या भारती की ओर से प्रतिभा सम्मान समोराह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएसई की प्रदेश टॉपरों की सूची में जगह बनाने वाले विद्या भारती स्कूलों के 76 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्या भारती देश की युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने के कार्य को और अधिक विस्तार देते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका इसी तरह निभाता रहेगा। रविवार को कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पार्वती प्रेमा साह जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के मैदान में सभी छात्र...