नैनीताल, सितम्बर 28 -- नैनीताल, संवाददाता। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी का दुर्गा पूजा महोत्सव रविवार को मां नैना देवी मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकालने के बाद शुरू हो गया। स्कूली बच्चों की झांकियां और बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मल्लीताल पंत पार्क मल्लीताल, रिक्शा स्टैंड, खड़ी बाजार होते हुए नैना देवी मंदिर पहुंची। सांस्कृतिक झांकी में कुमाउनी और बंगाली संस्कृति का मिलन देखने को मिला। वहीं, शाम को मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा-अर्चना की गई। संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंचे और आशीर्वाद लिया। आयोजकों ने बताया कि महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक ...