गिरडीह, मई 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के पतालडीह गांव में महिलाओं एवं युवतियों ने मंगलवार को कलश यात्रा निकाकर तीन दिवसीय नवनिर्मित भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया। यज्ञाचार्य विकास तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें पतालडीह, फूलनाडीह, सिरनाटांड़, घासीडीह होते होते लकड़गढ़ा महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास अवस्थित शिवगंगा में विधिपूर्वक पूजन कर कलशों में जलभर कर यज्ञ स्थल लाया गया। मौके पर सुखदेव सिंह, अर्जुन सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, पंचानन सिंह, भागीरथ यादव, सुरेश साव, हरखू साव, सुदामा राम, धनेश्वर राम, रामजनम आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...