नैनीताल, सितम्बर 27 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा महोत्सव का शुभारंभ आज रविवार को कलश यात्रा से किया जाएगा। इसके बाद षष्ठी पूजा की जाएगी। शाम को स्थापना और संध्या आरती की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि महोत्सव का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक किया जाना है। 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक स्टार नाइट का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें लोक गायक इंदर, फौजी ललित मोहन जोशी, लोक गायिका मेघा चंद्रा और माया उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगे। डीएसए मैदान में दुर्गा मेले के आयोजन की तैयारियां तेजी से की जा रहीं हैं। महोत्सव में 300 दुकानें और झूले लगाए जाने हैं जिसका कार्य जारी है। पालिका ने ठेकेदार को शीघ्र ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ...