गिरडीह, अप्रैल 24 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के चामलिट्टी गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय श्री श्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा चामलिट्टी मंदिर परिसर से शुरू होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर घसको गांव स्थित पुराना शिव मंदिर तालाब पहुंची। तालाब में यज्ञ के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने विधि-विधान से कलश की पूजा अर्चना करवाई और कलश में जल भरवाया। कलश में जल भरकर कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हो गई। बता दें कि कलश यात्रा में कुल 51 महिलाओं ने ( 9 कन्या कुंवारी ) ने कलश उठाया था। सभी भगवा वस्त्र पहनकर अपने माथे में कलश ली हुई थी। कलश यात्रा में जय हनुमान, जय श्री राम सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक नारे लगाए जा रहे थे...