गिरडीह, जून 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। टुंडी रोड स्थित हरसिंगरायडीह में श्रीश्री 108 हनुमंत कृपाप्रद तीन दिवसीय यज्ञ को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1001 महिलाएं व युवतियां कलश लेकर शामिल हुईं। कलश यात्रा के साथ ही आसपास का माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा सड़क मार्ग से दुखिया महादेव के किनारे उत्तरवाहिनी उसरी नदी पहुंची। जहां विधि-विधान से आचार्य द्वारा पूजा पाठ कराया गया। जिसके बाद सभी कलश में जल भरा गया। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान का नारा लगा रहे थे। सभी महिला पुरुष पीले वस्त्र में कलश यात्रा में शामिल हुए। बताया गया कि तीन दिनों तक यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया। इस बाबत पूर्व पार्षद सह झामुमो नेता पप्पू रजक ने बताया कि तीन दिवसीय यज्ञ क...