सिमडेगा, जनवरी 3 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। रण बहादुर सिंह चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में माघ प्रतिपदा के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ की गई। कलश यात्रा कोलेबिरा बूढ़ा बांध डैम परिसर से प्रारंभ हुई। यहां पुरोहित शिवपति मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संकल्प कराया गया उसके बाद कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा कोलेबिरा बानो पथ होते हुए रण बहादुर चौक परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंची जहां कलश को स्थापित किया गया। बताया गया कि रविवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से चिंतामणि पति, जीतन साहू, जितेंद्र तिवारी, जीतू ठाकुर, जनेश्वर बिल्हौर, गोपाल कुमार ,विनोद सिंह, विनोद कुमार, सुनील शाह,,धीरज कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित...