सोनभद्र, जनवरी 29 -- करमा, हिटी। स्थानीय ब्लाक के मदैनिया गांव में स्थित श्रीसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर के जिर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा के चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। गुरुवार को ग्राम प्रदक्षिणा एवं शुक्रवार को देवताओं का पूजन तथा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन और शनिवार को विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। पंडित उदय नारायण तिवारी ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम को दो घंटे भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए दो हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर प्रसाद ग्रहण करके पुण्य के भागी बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...