चतरा, मई 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। कलश यात्रा के साथ गाड़ीलौंग में श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ शुक्रवार को आरंभ हो गया। करोड़ों के लागत से नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 1101 श्रद्धालु यज्ञमंडप से कलश लेकर टंडवा के दो नदियां के संगम तट पर पहुंचे। यह कलश यात्रा गाजा बाजा और गगनभेदी जयकारों के बीच टंडवा बाजार टांड़ से अम्बेदकर चौक नगर भ्रमण करते चुंदरु संगम नदी पहुंचा, जहां पर यज्ञ के आचार्य महंत त्यागी जी के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं के कलश में जल भरा गया। इसके बाद सभी श्रद्धालू कलश लेकर वापस गाड़ीलौंग यज्ञ स्थल पहुंचे। इधर सभी श्रद्धालुओं को पहुंचने पर महायज्ञ समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस महायज्ञ का समापन 24 मई को भंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी। वहीं यज्ञ में अध...