लखीमपुरखीरी, अप्रैल 21 -- संसारपुर। कस्बे के राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नौ कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत हो गई। इसके पहले सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ो महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा कस्बे के राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल से शुरू होकर टेढ़वा पुल तक गई जिसके बाद फिर कस्बे में लौट आई। गायत्री परिवार के आचार्य रामेश्वर प्रसाद चौहान और भाईलाल शर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल को देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ, देवकन्या व युवा उत्कर्ष गोष्ठी, संगीत व प्रवचन, 24 अप्रैल गायत्री महायज्ञ संस्कार एवं पूर्णाहुति, कन्या भोज एवं विदाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...