सहारनपुर, नवम्बर 6 -- कोटा के प्राचीन महा काली मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर गुरुवार सुबह कलश यात्रा के साथ गांव में संपूर्ण विधि विधान के साथ मूर्ति परिक्रमा कराई गई। मंदिर पुजारी सुशील शर्मा ने बताया कि गांव के श्री विद्यापीठ महाकाली मंदिर में शुक्रवार सुबह भगवान शिव परिवार, श्री राम दरबार, श्री हनुमानजी व श्री भैरव जी की मूर्ति की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित कर हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। गुरुवार सुबह सभी मूर्तियों की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा के साथ गांव के मार्गों से परिक्रमा कराई गई। सभी श्रद्धालुओं ने नमन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि इस मंदिर की पुरानी मूर्तियों को विसर्जन करने हेतू 5 दिन तक जाप किया गया। उसके उपरांत नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हेतू एक सप्ताह से आचार्यों द्वारा जाप...