पलामू, अक्टूबर 23 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड के करकटा पंचायत अंतर्गत जमडीहा गांव में नवनिर्मित भगवान आदित्य के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा में जमडीहा सहित आसपास के कई गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद मनोज कुमार सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ श्रद्धालुओं को कलश सौंपकर अनुष्ठान को शुरू किया। यज्ञ कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री सर्वेश्वराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। उसी दिन प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत वृहद भंडारे के साथ...