अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, संवाददाता। सुरेंद्र नगर पानी की टंकी स्थित एक पैलेस में रविवार को श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई कथा स्थल तक पहुंची। कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने गुरु वंदना से कथा का आरंभ किया। इस दौरान श्रीमद्भागवत का महत्व, महाराज परीक्षित का जन्म प्रसंग व कई भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति हुई। इस मौके पर संतोष यादव, मिथलेश यादव, सचिन, प्रीति, विनय, ज्योति, सिद्धार्थ, अंजलि, विकास, संतोष देवी, हिर्देश, छाया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...