बुलंदशहर, मई 3 -- नगर के नवनिर्मित श्रीखाटू श्याम मंदिर में अष्टदिवस मूर्ति स्थापना कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। आठ दिवसीय कार्यक्रम श्रीमद्भागवत कथा अनुष्ठान का विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं। मंदिर पहुंचने पर खाटू श्याम विग्रह का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। नगर के जहांगीराबाद रोड स्थित नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर पर 8 मई को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम होना है। जिसके निमित शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोजक गिरजेश सैनी, रोहित श्याम प्रेमी ने बताया भागवत कथा प्रतिदिन शाम सात बजे से हुआ करेगी। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, शिवाला मंदिर, होती हुई मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा का भक्तों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्त...