लातेहार, मई 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। अलौदिया पंचायत के हरैया में नवनिर्मित श्री श्री 108 ठाकुरबाड़ी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज कलशयात्रा के साथ शुरु होगी। मूर्ति नगर भ्रमण 7 मई, बुधवार को कुलदेवी पूजन एवं क्षत्रपाल पूजन, 8 मई गुरुवार को महा रुद्राभिषेक एवं अन्य देवता पूजन 9 मई, शुक्रवार को प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा, पूजा संपन्न होने के बाद मध्याहन से गोधुली पूर्व तक भंडारा व रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समिति के मृत्युंजय सिंह, डॉ मनीष कुमार, त्रिभुवन पाठक, रविकांत दुबे, प्रमोद जायसवाल, बृजकिशोर जायसवाल, बिहारी सिंह, सुबोध जायसवाल, अजय जायसवाल, दीपक भगत, नरेश अग्रवाल, कैलाश जायसवाल, लाल विक्रम नाथ शाहदेव, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राजकिशोर, लालबाबू, बिजेंद्र साहू, विजय कुमार समेत कई लोग पूरी...