कानपुर, दिसम्बर 12 -- संदलपुर क्षेत्र के असलनापुर गांव में गुरुवार को कलश यात्रा निकालकर श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । कलश यात्रा में महिलाएं कलश लेकर निकली व मुख्य मंदिरों से होकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर कलश यात्रा पंडाल में पहुंचीं। जहां कथा का श्रवण करवाया गया। कलश यात्रा में सिकंदरा विधायक व राज्य मंत्री भी शामिल हुए। संदलपुर क्षेत्र के असलनापुर गांव में गुरुवार को संदलपुर ब्लॉक प्रमुख मीनू तिवारी के द्वारा आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा पंडाल से चलकर मुख्य मंदिरों में पहुंची जहां से पूजन अर्चन कर पुन: पंडाल में पहुंची जहां आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज ने कथा श्रवण कराई। महाराज जी ने कथा श्रवण कराते हुए कहां कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, वह...