बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- फोटो : थरथरी कलश-थरथरी में कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु। थरथरी, निज संवाददाता। थरथरी डीह शिव मंदिर में बुधवार को कलश यात्रा के बाद अखंड-कीर्तन की शुरुआत की गयी। शिव मंदिर से 151 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। यात्रा थरथरी बाजार होते हुए कोयल बिगहा सूर्य मंदिर पहुंची। वहां से कलशों में जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचे। इसके बाद हरे राम-हरे कृष्ण के उद्घोष के साथ कीर्तन शुरू हुआ। पुरोहित अजय पांडेय ने बताया कि कीर्तन से गांव में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही आपसी भाईचार भी बढ़ता है। कीर्तन का आयोजन अशोक पांडेय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी मनोकामना पूर्ण की है। कार्यक्रम में पुजारी चंदन पांडेय, शिवम, रौशन कुमार, अमरजीत कुमार, राजा कुमार, विनय कुमार...