पूर्णिया, अप्रैल 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के जगैली पंचायत में नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर ग्रामीण देवता स्थान काली मंदिर से जगैली चौक, तारानगर, मध्य टोला होते हुए पुन: ग्रामीण देवता स्थान पर आकर कलश यात्रा का समापन हुआ। महिलाएं लगभग पांच किलोमीटर की कलश यात्रा निकालकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा में शामिल लोगों ने जय श्री राम, राधे राधे, जय हनुमान, जय भोलेनाथ का नारा लगाकर पूरा वातावरण को भक्तिभाव से गुंजायामान कर दिया। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया। कलश यात्रा संपन्न होने के बाद नौ दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत भी हुई। कथावाचक पंडित शिवा शास्त्री ने भागवत कथा की शुरुआत की। कथावाचक ने कहा कि नौ दिनों तक भागवत कथा व भजन कीर्त...