नैनीताल, सितम्बर 26 -- नैनीताल, संवाददाता। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी का 69वां दुर्गा पूजा महोत्सव रविवार से कलश यात्रा और सांस्कृतिक झांकी के साथ शुरू होगा। महोत्सव के संबंध में शुक्रवार को सेवा समिति हॉल में दुर्गा पूजा कमेटी ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि महोत्सव 28 सिंतबर से 2 अक्तूबर तक धूमधाम से आयोजित होगा। कोषाध्यक्ष राकेश कुमार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर दिन स्टार नाइट होंगी। स्टार नाइट में 29 सिंतबर को लोक गायक इंदर और लोक गायिका मेघा चंद्रा प्रस्तुति देंगी। 30 सिंतबर को लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी और एक अक्तूबर को लोक गायिका माया उपाध्याय प्रस्तुति देंगी। इस वर्ष लाइव प्रसारण के माध्यम से लोग घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे। इस द...