औरंगाबाद, फरवरी 17 -- अंबा में दो दिवसीय अंबे महोत्सव का आयोजन 4 और 5 मार्च को होना है। यह जानकारी बीडीओ मनोज कुमार ने महोत्सव को लेकर आयोजित अधिकारियों, प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की बैठक में सोमवार को दी है। उन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन होना है। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने की तथा सभा का संचालन बीडीओ ने किया। बैठक में दो दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि पहले दिन कलश यात्रा और झांकी के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। स्कूली छात्रों की क्विज, रंगोली और चित्रकला की प्रतियोगिता होगी। मंचीय कार्यक्रम का उद्घाटन इसी दिन होगा। अंबे महोत्सव से जुड़े विषय वस्तु पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल प...