मधेपुरा, मई 28 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। प्रतिष्ठित कलश ब्रांड सरसों तेल की निर्माता कंपनी शिवांग एडिबल्स ऑइल्स लिमिटेड मुरैना मध्य प्रदेश ने बिहारीगंज की एक फर्म एवं उसके संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी देना एवं कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर बिहारीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर के अनुसार वार्ड दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड पर स्थित माँ तारा ट्रैडिंग कॉपोरशन और इसके संचालक लाल बाबू चौधरी एवं पायल चौधरी द्वारा कंपनी के प्रतिष्ठित कलश ब्रांड सरसों तेल की हुबहू नकल कर नकली तेल अवैध रूप से बाजार में बेचा जा रहा है जिससे न केवल कंपनी के साथ धोखाधड़ी हुई अपितु उपभोक्ता ग्राहको के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि नकली पॅकिंग में बाजार में नकली एवं घटिया तेल बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़...