अयोध्या, अगस्त 25 -- भदरसा। योगिराज भरत की तपोस्थली नन्दीग्राम भरतकुंड के श्री भरत-हनुमान मिलन मंदिर दक्षिण मुखी प्राचीन गुफा में रविवार को कलश पूजन के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के आयोजन महंत परमात्मा दास ने बताया कि प्राचीन भरत गुफा श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर से निकली कलश यात्रा भरत सरोवर होते हुए लगभग एक किलोमीटर की यात्रा तय कर वापस मंदिर पहुंची। मुख्य यजमान चैनराज चोपड़ा,विनोद पांडेय,धर्मराज वर्मा,विमल दुबे,रमाकांत पांडे,अमरनाथ वर्मा, मंजू निषाद,सोमनाथ बाबा,अखिलेश पांडेय,कोमल सैनी,बंटी मोदनवाल,कमल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...