बिजनौर, फरवरी 10 -- नजीबाबाद। मंडावली के ग्राम कलरवाली में कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंदिर में शिवलिंग व नंदी की मूर्ति भी स्थापित कराई गई। सोमवार को मंडावली क्षेत्र के ग्राम कलरवाली शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन शिव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भगवान शिव के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा के उपरांत पंडित धर्मेंद्र ने विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना व आहुति देते हुए हवन यज्ञ कराया। जिसमें यजमान कर्मवीर सिंह, सुमेर सिंह आदि ग्रामीण रहे। इस अवसर पर मंदिर में शिवलिंग व नंदी की मूर्ति की स्थापना स्थापित कराई गई। इसके उपरांत मंदिर में भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने ब...