दुमका, अप्रैल 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। श्रीश्री 108 बाबा दीनानाथ शिव मंदिर हिजला रोड़ में 29 अप्रैल से 5 दिवसीय शिवलिंग प्रत्यारोपन कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा। इस अवसर पर 29 अप्रैल मंगलवार को देवाधिवास, कलश जल यात्रा, मंदिर शुद्धिकरण एवं ब्राह्मण पूजन का आयेाजन किया जाएगा। साथ ही 30 अप्रैल बुधवार को प्रत्यारोपन, देव देवादी प्रतिष्ठा पूजन, सप्तशति पाठ, रुद्राभीषेक आरती का आयेाजन किया जाएगा। वहीं एक मई गुरुवार को पूजन, पाठ, रुद्री व आरती का आयेाजन किया जाएगा। 2 मई शुक्रवार को कुमारी पूजन, हवण व पूर्णाहूति कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही 3 मई शनिवार को श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद विरतण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष जयंत साहा, सचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सोनू कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, शिवम कुमार, गौरव झा, सपन मं...