गया, सितम्बर 27 -- बोधगया नगर परिषद क्षेत्र के सेवधर बिगहा गांव निवासी 40 वर्षीय विजेंद्र कुमार उर्फ मुखिया जी नवरात्रि में लगातार दूसरे वर्ष एक अद्वितीय अनुष्ठान कर रहे हैं। वे अपने सीने पर पीतल के प्रात (पात्र) में कलश रखकर नौ दिनों तक मां दुर्गा की उपासना में लीन रहते हैं। उनकी पत्नी संगीता देवी के अनुसार, नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले ही वे अन्न-जल का त्याग कर देते हैं और पूरे व्रत काल में केवल नारियल दाभ का पानी दिन में चार-पांच बार ग्रहण करते हैं। विजेंद्र नौ दिनों तक जमीन पर ही सोते हैं और कलश को एक क्षण के लिए भी सीने से अलग नहीं करते। यह कठिन तपस्या उनकी गहरी आस्था और साधना का प्रतीक बन गई है। उनके इस अनुष्ठान को देखने के लिए न सिर्फ गांव, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु उनके दर्शन कर आशीर्वाद लेते ...