हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 बड़ी देवी मंदिर में शनिवार से शुरू होगी भागवत कथा फोटो-18- कलश यात्रा में कलश लेकर चलती महिलाएं। मौदहा, संवाददाता। कस्बे के बडी देवी मंदिर प्रांगण में शनिवार से होने वाली श्रीमद भागवत कथा के एक दिन पहले कस्बे में कलशयात्रा निकली गई। जिसमे भक्ति और अध्यात्म का संगम देखने को मिला। मौदहा कस्बे के बडी देवी मंदिर प्रांगण में शनिवार से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होना है। जिसके चलते शुक्रवार को बड़ी देवी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो बडी देवी से मराठीपुरा, थाना चौराहा, उपरौस पानी टंकी, मलीकुआं चौराहा, तहसील गेट, बंशनाला, गांधी इण्टर कालेज होकर बडी देवी मंदिर में सम्पन्न हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में पीताम्बर धारण किए महिला और पुरुषों को देखकर धर्म और अध्यात्म का विशाल संगम देखने को मिला। इस दौरान ढोल, नगाडों और...