लातेहार, अप्रैल 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। अलौदिया पंचायत के हरैया में नवनिर्मित श्री श्री 108 ठाकुरबाड़ी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामप्रसाद साहू ने की। आयोजित बैठक में आगामी 6 से 9 मई तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें कई निर्णय लिए गए। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किए जानेवाले कार्यों के संपादन की जिम्मेवारी मंदिर समिति सदस्यों के बीच कर दी गई। बता दें कि ठाकुरबाड़ी में राम दरबार, राधा-कृष्ण एवं सिद्धि विनायक की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों में 6 मई, मंगलवार को कलश यात्रा एवं मूर्ति नगर भ्रमण, 7 मई, बुधवार को कुलदेवी पूजन एवं क्षत्रपाल पूजन, 8 मई गुरुवार को महा रुद्राभिषेक एवं अन्य देवता पूजन 9 मई, शुक्रवार को प्रतिमाओं की प्र...