बलिया, अप्रैल 19 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एकडेरवा गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के निमितआयोजित शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा शुक्रवार को हाथी-घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ निकली। यज्ञ स्थल से यज्ञाचार्य धर्मेन्द्र पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीतवस्त्र धारण किए श्रद्धालु महिला-पुरुष कलश लिए और जयकारों के बीच भक्ति धुनों पर थिरकते हुए शिव मंदिर से जल भरा और काली माता मंदिर, ब्रह्मस्थान, बजरंगबली मंदिर, बाराबांध, रामपुर भोज, बंगला, निहालपुर होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंची। यहां आचार्यों ने वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया, इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। आयोजक सूर्य प्रकाश चौहान ऊर्फ पिंटू ने बताया कि नौ दिन चलने वाले यज्ञ में प्रतिदिन सुबह सात से 11 बजे तक हवन-पूजन, शाम सात से 11 बजे तक ...