सहरसा, अप्रैल 9 -- पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट पंचायत के मानिकपुर में आयोजित अखिल भारतीय भगैत महासंघ का 54 वां वार्षिक बिहार राज्य भगैत महासम्मेलन-2025 मंगलवार काे कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश लेकर बाजे-गाजे के साथ मानिकपुर से पतरघट बाजार, कपसिया होते कपसिया शीतलपट्टी नदी घाट पहुंच कर जल भरकर पुण: यज्ञ स्थली मंडप में पहुंच कर कलश स्थापित किया। जहां कलश पूजन के बाद स्थानीय भगैत मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पतरघट- किशनपुर मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर बजरंगवली मंदिर प्रांगण में आयोजित इस महासम्मेलन में शृंगार प्रसाधन, खिलौने एवं मिठाई की दुकान के साथ ही मनोरंजन के विभिन्न साधन मौजूद रहने से मेला का स्वरूप दिया गया है। भगैत महासम्मेलन में विष्णु भग...