पाकुड़, मई 20 -- पाकुड़िया। प्रखंड के गणपुरा गांव में मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम एवं लीला संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मंगलवार प्रातः काल कीर्तन मंडलियो के जत्थे के साथ शोभायात्रा स्थानीय शिव मन्दिर प्रांगण से निकली एवं पूरे गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय ब्राह्मणी नदी घाट पहुंची। जहां पंडित मनोज मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर कर यात्रा पुनः मन्दिर वापस पहुंची। वहीं संध्या में गंधा अधिवास के साथ श्री हरि का आह्वान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। शोभायात्रा में गांव के सैकड़ों कुंवारी कन्याएं, महिला एवं पुरुष माथे में कलश लिए हर हर महादेव, बम बम भोले, जय श्रीराम एवं जय श्री कृष्ण के नारे लगा रही थी। पुरुष ढोल झाल के साथ कीर्तन में मशगुल थे। शोभायात्रा में पंडित प्रभाकर मिश्र...