दरभंगा, अगस्त 4 -- बिरौल। प्रखंड के रजवा ग्यारी गांव स्थित धर्म बाबा स्थान में रविवार को श्री श्री 108 नवाह संकीर्तन का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। इसे लेकर सुबह से ही रजवा ग्यारी के अलावा आस-पड़ोस के गांव हनुमाननगर एवं बिरौल री कन्याओं की टोली संकीर्तन स्थल धर्म बाबा स्थान पर जुट गई। निर्धारित समय पर 151 कन्याओं की टोली अपने माथे पर कलश लेकर गाजे-बाजे व विभिन्न झांकियां के साथ बिरौल गांव होते हुए सुपौल बाजार के रामनगर स्थित दुर्गा मंदिर तालाब किनारे पहुंची। वहां पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ सभी कन्याओं के कलश में जल ग्रहण कराया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल सभी कन्याओं ने संकीर्तन स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया। संकीर्तन 13 अगरत को संपन होगा। इस बीच प्रतिदिन रात नौ बजे महा आरती होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण धर्मवी...