हजारीबाग, मई 15 -- चौपारण, प्रतिनिधि। ब्रह्मोरिया पंचायत के बुढ़ियाडाबर गांव में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री श्री 108 मां भगवती सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ हुआ। कलशयात्रा में बरही विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य शामिल हुए। विधायक ने मुख्यपुजारी व अन्य श्रद्धालुओ को कलश देकर यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में 1001 श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु कलश उठाकर चपरी नदी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओ ने यज्ञाचार्य द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा। उसके बाद श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित किया। यज्ञ प्रारंभ होते ही सम्पूर्ण गांव भक्तिमय हो गया। विधायक ने कहा कि यज्ञ करने से गांव में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इससे पूर्व आयो...