गढ़वा, सितम्बर 22 -- डंडई, प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ ही सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है। पहले दिन कई गांवों में श्रद्धालुओं की ओर से कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा मां दुर्गे की प्रतिमा स्थल से शुरू हुई। इसके बाद नदियों से अभिमंत्रित जल भरकर पुन: मंदिर या पंडाल पर पहुंच कलश को स्थापित किया गया। कलश यात्रा के दौरान पूरा मार्ग मां दुर्गे की जयकारे से गूंजता रहा। कई जगहों पर लोग व्यक्तिगत उपासना में भी लगे हैं। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी धाम से जरदे गांव स्थित उरीया नदी संगम स्थल पर पहुंचकर कलश में अभिमंत्रित जलभरकर वापस लौटे। वहां कलश स्थापित की गई। डंडई गांव में संचालित टीवीएस शोरूम के प्रोपराइटर के द्वारा श्रद्धालुओं के कलश पर एक-एक सेब रख...