साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- कलवार समाज समिति की बैठक में कुल देवता पूजन पर चर्चा नौ नवंबर को होगा पूजन व सामूहिक महाभोज साहिबगंज। जिला कलवार समाज समिति की एक बैठक शहर के चैती दुर्गा रोड स्थित एनआर सेंटर में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने की। बैठक की शुरुआत आपसी अभिनंदन एवं युग गायन के साथ किया गया। पिछले दिनों समिति के माध्यम से की गई विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की जानकारी सबों को दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 9 नवंबर रविवार को एनआर सेंटर में समिति का एक महासम्मेलन किया जाएगा। जिसमें कुल देवता सहस्त्रबाहु भगवान का पारंपरिक तरीके से पूजन आदि किया जाएगा तथा उसे दिन महाभोज की भी व्यवस्था की जाएगी। बताया गया कि सम्मेलन से पूर्व जाति के बच्चे बच्चियों के बीच कई प्रकार की प्रतियोगिता आय...