सीवान, अगस्त 11 -- सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर में कलवार सेवा समिति के बैनर तले समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र का पूजन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। पूजन समारोह में जिले के विभिन्न पंचायतों से कलवार समाज के लोग भरी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विधान से भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान संपूर्ण वातावरण भगवान बलभद्र के जयकारे से गूंज उठा। इधर, बलभद्र पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि कलवार समाज का एकजुट होना खुशी व गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक संख्या होगी, उतना ही अधिक निर्णय आपसी मत से ले सकेंगे। उन्होंने समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और शिक्षा के क्षेत्र में अहम मुकाम हासिल करने पर जोर दिया। वहीं, अभय कुमार टुन्न...