रांची, नवम्बर 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में ब्याहुत जयसवाल कलवार समाज के सदस्यों ने सामाजिक संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार की बेटी के विवाह में समाज ने आर्थिक सहायता के साथ आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई। जानकारी मिलने पर समाज के सदस्यों ने तत्काल बैठक कर सहयोग का निर्णय लिया और विभिन्न परिवारों से राशि व सामान एकत्रित किया। समाज की इस मदद से विवाह की तैयारियां सुचारू रूप से पूरी हो सकीं। स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय पहल को इंसानियत और पारस्परिक सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...