सीवान, अगस्त 9 -- सीवान। कलवार सेवा समिति, सीवान के तत्वावधान में 10 अगस्त रविवार को गौशाला रोड स्थित एक निजी होटल में कलवार समाज के कुलदेवता भगवान श्रीबलभद्र का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूजा की शुरुआत प्रातः 8 बजे से होगी। प्रसाद वितरण व सहभोज अपराह्न 12 बजे से शुरू होगा। पूजन समारोह में एमएलसी विनोद जायसवाल, दिलीप जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, डॉ. संजय जायसवाल, श्याम बिहारी प्रसाद, मदन चौधरी, रामा देवी, रितु जायसवाल, पवन जायसवाल, हेम नारायण साह, वीणा मानवी व डॉ. तरुण चौधरी आदि शामिल होंगे। कलवार सेवा समिति, सीवान के अध्यक्ष विनीत राज जायसवाल, सचिव अतुल कुमार पप्प व कोषाध्यक्ष हरिओम कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को दी। श्री बलभद्र पूजा कार्यक्रम में समिति के अभय कुमार उर्फ टुन्ना बाबु, शंकर जी प्रसाद, शंभू प्रसाद, छोटे लाल, राधे...