धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कलवार वैश्य जागृति मंच ट्रस्ट धनबाद की ओर से रविवार को भगवान श्री बलभद्र जन्मोत्सव और भगवान सहस्त्रार्जुन पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। लुबी सर्कुलर रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में कलवार वैश्य समाज के लोगों ने शिरकत की। समाज के अध्यक्ष भृगुनाथ भगत ने बताया कि हर साल कलवार वैश्य जागृति मंच ट्रस्ट की ओर से यह आयोजन होता है। भृगुनाथ ने कहा कि कलवार वैश्य का विकास और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए मंच सक्रिय है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाज की महिलाओं व बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम में ट्रस्ट को 50 डिसमिल जमीन दान करने वाले कृष्ण मुरारी चौधरी को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, मुख्य अतिथि वीरेंद्र भगत, पारस जायसवाल, महेश भ...