बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कलवारी-टांडा मार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के खुटहन के पास गुरुवार की सुबह बस की चपेट में आकर साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि इसी थानाक्षेत्र के मरवटिया निवासी शिवकुमार गुरुवार की सुबह किसी काम से खुटहन आए थे। यहां से वह मरवटिया की तरफ साइकिल से जा रहे थे। तभी पीछे से आई एक बस ने खुटहन के पास उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर चोट आने से शिवकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठोकर मारने वाली बस को ट्रेसकियाजारहाहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...