बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। बस्ती-अंबेडकरनगर जिले को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण कलवारी-टांडा पुल पर मरम्मत कार्य के कारण 11 सितंबर से आवागमन पूरी तरह बंद है। सुरक्षा के मद्देनजर पुल के दोनों ओर मिट्टी भरकर चार पहिया वाहनों का रास्ता अवरुद्ध किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोक के बावजूद एक चार पहिया वाहन पुल से गुजर रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान अखबार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक चार पहिया वाहन पुल पर धीरे-धीरे आगे बढ़ता नजर आ रहा है, दूसरी तरफ से एक बाइक सवार आ रहा है। दो दिन पूर्व इसी पुल पर मरम्मत कराने वाली कंपनी ने जेसीबी से पुल के ऊपरी परत को तोड़ दिया था। एक्सपेंशन जॉइंट, बेयरिंग, खंभे और वायरिंग सभी जर्जर होने के का...