बस्ती, जुलाई 5 -- कलवारी। थानाक्षेत्र के कनैला खुर्द उर्फ पुरौवा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोर ने चार लिस्टर इंजन व एक भैंस चोरी कर लिया। मालिकों को सुबह इसकी जानकारी हुई। मामले को लेकर समय तनाव हो गया, भैंसों का अवशेष तकिया गांव के बाग में मिला। ग्रामीणों ने कहा कि चोर भैस को काटकर मांस उठा ले गये। मौके पर भैंस के गले में बधे रस्से व अवशेष से पहचान हुई। कलवारी पुलिस को तहरीर देकर कनैला खुर्द उर्फ पुरौवा गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से बताया कि त्रिलोकी, अमित कुमार, महेन्द्रनाथ व राजेन्द्र प्रसाद का लिस्टर इंजन चोरी हो गया। इसी गांव के राम किशोर की भैंस भी चोरी हो गई थी। सुबह भैंस का अवशेष देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पंहुचे। भैंस की पहचान हो जाने क...