नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung एक भरोसेमंद नाम है और इसके डिवाइसेज लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के पास फोल्डेबल डिवाइसेज का भी बड़ा पोर्टफोलियो है और इसका लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 प्रीमियम फीचर्स के साथ आया है। हालांकि, इसके यूजर्स की मानें तो फोन उतना भी परफेक्ट नहीं है। आलम ये है कि इस फोन का कलर और पेंट छूटने की शिकायतें ढेरों यूजर्स कर रहे हैं। एक यूजर ने अपने फोन की फोटोज शेयर कीं, जिसमें फोन का पेंट निकल रहा था। जबकि उन्होंने दावा किया कि उन्होंने फोन का बहुत ध्यान रखा। ना कोई ड्रॉप हुआ, ना रफ हैंडलिंग, ना ही यह कीज या कॉइन्स के संपर्क में आया। इसके बाद अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह की शिकायतें कीं और ये समस्या कई कलर ऑप्शंस में देखी गई है। ऐसे में यह संभावना लगभग खत्म हो जाती है कि यह किसी एक क...