उन्नाव, अक्टूबर 16 -- उन्नाव। कलेक्ट्रट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें शहर के अंदर की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डीएम ने कलर कोडिंग और रूटों के अनुसार ई-रिक्शा का संचालन कराने के निर्देश दिए। दुघर्टनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई पर बने अवैध कटों को बंद कराने एवं निर्धारित स्थलों पर बने कटों से ही यातायात संचालित कराने पर जोर दिया। कहा कि संचालित कटों पर संकेतों एवं बोर्डो को स्थापित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। हाईवे के किनारे संचालित स्कूलों एवं कालेजों वाले स्थलों पर रोड सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। बच्चों द्वारा प्रयुक्त होने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित एवं निर्धारित स्थल पर ही खड़ा किया जाए। इसके लिए एनएचएआई के सहयोग से रोड सेफ्टी ...