नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Top News Today: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लेकर बीजेपी के अंदर असहमति बढ़ती दिख रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन नियमों को पूरी तरह असंवैधानिक करार देते हुए इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की है। इधर, मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए पालकी रोके जाने और बटुक शिष्यों के अपमान के विरोध में पिछले 10 दिनों से माघ मेले में धरने पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बुधवार को मेला क्षेत्र छोड़कर काशी के लिए प्रस्थान कर लिया। वहीं महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को पुणे जिले के बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।UGC के असंवैधानिक नियम वापस लो; कलराज मिश्र ने भी उठाई आवाज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)...