नई दिल्ली, मई 21 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में लगातार खुलासे हो रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा अकसर पर्सनल डायरी में भी पाकिस्तान से जुड़े अनुभवों को लिखा करती थी। इस डायरी को फिलहाल पुलिस भी पढ़ रही है, जिसमें से एक पन्ने में उसने पाकिस्तान और उसके लोगों की जमकर तारीफ की है। ज्योति मल्होत्रा ने एक पेज पर यह भी लिखा है कि पाकिस्तान के लोगों के बारे में जितना कहो, उतना कम है- क्रेजी और कलरफुल। इस तरह उसने पाकिस्तान को एक शानदार देश बताने की कोशिश की है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच आवाजाही आसान होने की भी कामना की है। अकसर अपने वीडियो व्लॉग्स के नाम पर पाकिस्तान जाने वाली ज्योति मल्होत्रा ने एक दौरे के बाद डिटेल में डायरी में लिखा है। ज्योति मल्होत्रा ने इसमें लिखा था, 'पाकि...