रामपुर, मई 31 -- चमरौआ ब्लॉक के खजुरिया-कलरख गांव में जल संरक्षण की मुहिम शुक्रवार को एक बार फिर आरंभ की गई। इसके लिए रेडिको खेतान लिमिटेड की भूजल शक्ति परियोजना के तहत इंजेक्शन वेल का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेडिको खेतान लिमिटेड के इंजीनियरिंग एवं प्रोजेक्ट हेड विकास सक्सेना ने नारियल फोड़कर किया। रेडिको खेतान लिमिटेड की ओर से जनपद में जल संरक्षण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही शुक्रवार को टीम चमरौआ ब्लॉक के कलरख गांव पहुंची थी। यहां इंजीनियर एवं प्रोजेक्ट हेड विकास सक्सेना ने कहा कि रेडिको खेतान लिमिटेड की भूजल शक्ति परियोजना सरकार की नीतियों के अनुरूप संचालित की जा रही है। यह परियोजना रामपुर वासियों के लिए जल संरक्षण के क्षेत्र में एक वरदान साबित होगी। रेडिको खेतान का यह तृतीय जल संरक्षण कार्यक्...