भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब अन्य राज्यों की तर्ज पर भागलपुर, पूर्णिया प्रमंडल से चलने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सरकारी बसों की रंग, कोड और विशेष पहचान होगी। निगम के अधिकारी इसकी तैयारी में लग गए हैं। निगम को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यात्री सरकारी और निजी बस में अंतर नहीं कर पाते हैं जिससे उनको परेशानी होती है। नई व्यवस्था के तहत परिवहन निगम अपनी बसों को एक खास रंग देगा, जिससे वे निजी बसों से अलग दिखेंगी। इसके अलावा प्रत्येक बस पर एक कोड भी अंकित होगा, जिससे यात्री यह आसानी से पहचान पाएंगे कि वे किस रूट पर जा रही है। परिवहन निगम ने सभी रूटों पर बस चलाने के लिए 12 जुलाई के पहले सर्वे का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि किस रूट पर कितनी संख्या में बसों का परिचा...