मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- नगर के मंदिर पोड़ाखेड़ा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को कथा व्यास स्वामी नरेंद्र आनंद सरस्वती महाराज ने महाराज परीक्षित की कलयुग से भेंट वार्ता का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि समय जब परिवर्तित होता है तब वह अपने लक्षणों को प्रकट करता है। कथा व्यास ने कहा कि कलयुग में हरि का सुमिरन ही सिद्धि प्रदाता एवं तारक है। कथा के मुख्य यजमान विशाल गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी प्रीति गुप्ता रहे। आयोजक कमेंटी संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान,आकाश गुप्ता, नितिन गुप्ता, विनीत शर्मा, शिखा गुप्ता, रुचि गुप्ता, प्रिया चौहान, सुभी गुप्ता, ओमवती देवी आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...